Surekha Sikri Biography in Hindi l सुरेख़ा सीकरी कौन थी और उनकी उपलब्धियाँ

दोस्तो , आज हम सुरेखा सीकरी के बारे में बात करेंगे। जिन्हें अपनी life में बहुत ज्यादा success मिली। इन्होंने कई TV serials और Movie में काम किया, जिसके लिए इन्हें Award भी दिए गए है।

लेकिन… एक बीमारी के चलते हाल ही में इनका निधन हो गया। तो आइए जानते है इस महान Talented Actress Surekha Sikri के  बारे में।

Surekha Sikri Biography in Hindi – सुरेख़ा सीकरी कौन थी और उनकी उपलब्धियाँ

आयिये जानते हैं Surekha Sikri  के बारे में –

Surekha Sikri Biography in Hindi l सुरेख़ा सीकरी कौन थी और उनकी उपलब्धियाँ

सुरेखा जी का परिवार – Surekha Sikri Family

सुरेखा सीकरी का जन्म 19 अप्रैल 1945 को नई दिल्ली में हुआ था। इनके पिता Air Force में job करते थे और माँ School teacher थी।

सुरेखा जी का बचपन ‘ अलमोड़ा और नैनीताल में ही बीता। वैसे इनका परिवार उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखता था।

सुरेखा जी की बचपन से ही इच्छा थी कि वह एक लेखक बने, लेकिन.. जीवन का मोड़ तो उन्हें कहीं और ही ले गया।

 

Surekha Sikri Education & Theatre Drama – सुरेखा सीकरी जी की पढ़ाई कहा से हुई

इन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से Graduation की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ( National School of Drama NSD ) में इन्होंने admission ले लिया।

वहाँ पर इनकी मुलाकात अब्राहम गुरु जी से हुई।

अब्राहम गुरु जी ने NSD में एक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक से खुश होकर सुरेखा जी की बड़ी बहन ने NSD में नाटक प्रस्तुत करने के लिए वहाँ से एक Form खरीद लिया।

पर कुछ time बाद बड़ी बहन ने Form Fill करने से मना कर दिया और कहा कि , अब मुझे नाटक में कोई interest नही है। कई दिनों तक Form घर मे ही पड़ा रहा।

एक दिन उनकी माँ ने उनसे कहा कि , ” सुरेखा तुम ये Form क्यों नही fill कर देती और वैसे भी तुम तो College में छोटे – मोटे Drama करती रहती हो।

उन्होंने कहा कि नही माँ , मुझे कोई भी Drama नही करना है। मैं तो लेखक बनूँगी। पर उनकी माँ ने उनसे यह Form fill करा ही दिया।
सुरेखा जी ने वह Form fill करके Audition दिया और उसमें उनका Selection हो गया।

 

 Surekha Sikri Starting career – सुरेख सीकरी जी के करियर की शुरुआत

1968 से सुरेखा जी के करियर की शुरुआत हुई। इन्होंने National School of Drama का पूरा Course Complete किया और 15 साल तक NSD में काम किया।

इन्होंने ‘ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी जैसे महान कलाकार के साथ काम किया।

कुछ time बाद Director गोविंद ने सुरेखा जी को TAMAS फ़िल्म करने का मौका दिया और 1978 में इन्होंने ” Political Drama – किस्सा कुर्सी का ” एक drama किया।

Drama करते – करते इन्हें फिल्मों में भी chance मिलने लगा और मुम्बई से इन्होंने और भी ज्यादा करियर की शुरुआत की। इन्होंने हिन्दी और मलयालम फ़िल्म में भी काम किया

1989 में सुरेखा जी को संगीत नाट्य का Award दिया गया। इन्होंने अपनी life में कई सारे नाटक किये।

 

Surekha Sikri Tv Serials – सुरेखा जी द्वारा प्रस्तुत नाटक

इन्होंने कई  Tv Serials  काम किया जैसे  –

  • परदेश में है मेरा दिल ,
  • जस्ट मोहब्बत ,
  • CID ,
  • बनेगी अपनी बात
  • सात फेरे , केसर ,
  • एक था राजा एक थी रानी आदि नाटक प्रस्तुत किये।

इन्होंने लगभग 25 TV show किये। इन्होंने Colors पर आने वाला सबसे ज्यादा लोकप्रिय Show 2008 में ” बालिका वधु ” में एक कड़क सांस का किरदार निभाया

और 2011 में इन्हें दादी सा की Best Acting के लिए  Indian Telly awards  से  सम्मानित किया गया।

 

Surekha Sikri Movies – सुरेखा  जी द्वारा प्रस्तुत Film

Surekha sikri film awards

इन्होंने

  • सरफरोश ,
  • लिटल बुद्धा ,
  • तुमसा कोई नही देखा ,
  • दिललगी ,
  • जो बोले सोनिहाल ,
  • Mr & Mrs अय्यर आदि फिल्में की है।

सुरेखा जी ने 30 फिल्मों में काम किया है।

एक बार महाबलेश्वर में शूटिंग के दौरान चोट लगने के कारण ब्रेन स्ट्रोक हो गया था। कई दिनों तक इनका इलाज चला। काफी time बाद ठीक होकर इन्होंने

2018 में फिल्म बधाई हो ” में काम किया। जिसमे इन्होंने आयुष्मान की दादी का Role play किया है।

 

Surekha Sikari National Film Award – सुरेखा जी के Awards

इन्हें तीन National फिल्म ( TAMAS , मम्मो , बधाई हो ) में Award दिया गया है।

  • 1988 में TAMAS फ़िल्म के लिए Award दिया गया।
  • 1995 में मम्मो फ़िल्म के लिए Award दिया गया।
  • 2018 में बधाई हो फ़िल्म के लिये Award दिया गया।

Surekha Sikrik’s Son & Daughter – सुरेखा जी का वैवाहिक जीवन

इनका विवाह हेमंत रेगे से हुआ और इनका एक बेटा भी है जिसका नाम राहुल सीकरी है जो acting के क्षेत्र में काम करता है।

इनके पति हेमंत का 20 अक्टूबर 2009 को निधन हो गया।

तब भी ये जीवन मे आगे बढ़ती रही।

Surekha Sikri Death

16 जुलाई 2021 में 74 साल की उम्र में दूसरे ब्रेन स्ट्रोक से इनका देहांत हो गया।

 

इन्हें भी पढ़े :

Leave a Comment