साधू की हत्या – Tenali Raman Story in Hindi – Sadhu ki Hatya

Tenali Raman Story in Hindi - Sadhu ki Hatya moral story iin hindi

” साधू की हत्या ” – Tenali Raman Story in Hindi

 

Tenali Raman Story in Hindi , दोस्तों Tenali Rama Stories में से आज एक कहानी  काफी विचित्र और अनोखी है उम्मीद है की आपको पसंद आये। 

तो चलिए शुरू करते हैं आज की ये Tenali Rama की एक  कहानी :-

 

तो Tenali Rama की कहानी कुछ यूँ शुरू होती है –

एक बार की बात है। राजमहल में एक दिन सभा आयोजित हुयी। राजमहल की सभा में  एक नया मामला सामने आया।

वहां पर बैठे शास्त्री पंडित और उनके शिष्य ने महाराज से कहा – महाराज! इस तेनालीराम ने एक निर्दोष साधू की हत्या कर दी है।

 

( यह सुनकर महाराज को बहुत गुस्सा आता है )

वह तेनालीराम से कहते है – तेनाली क्या यह सच है, कि तुमने एक साधू को मार दिया है।

 

( तेनाली चुप रह जाते है )

शास्त्री पंडित कहते है – देखिए, महाराज! इसके चेहरे के भाव बता रहे है कि इसने ही साधू को मारा है।

महाराज चिल्लाते हुए कहते है – सिपाहियो यहां आओ, और इस तेनाली को जंगल मे ले जाकर ज़मीन में घाड़ देना,

और इसके सिर को ज़मीन से बाहर रखकर हाथियों के पैरों से कुचलवा देना।

 

( आदेश के अनुसार तेनाली को जंगल ले जाकर ज़मीन में गाढ़  दिया जाता है। फिर सिपाही तेनाली को छोड़कर हाथी लेने चले जाते है )

यह देखकर तेनाली बहुत उदास हो जाता है।

तभी सामने से एक कूबड़ वाला आदमी आता है।

तेनाली उसे देखकर जोर से आवाज लगता है – अरे सुनो…यहाँ आओ।

 

Tenali Raman Story in Hindi - Sadhu ki Hatya jameen me gadha- moral story iin hindi

 

वह आदमी चारो तरफ देखता है और कहता है, ये आवाज कहाँ से आ रही है। तभी उसकी नज़र तेनाली पर जाती है। वह देखकर चौक जाता है

और कहता है – “कौन हो तुम?” और तुम्हें जमीन के नीचे किसने गाढ़  दिया है।

तेनाली कहते है – मुझे किसी ने घाड़ा नही है। मेरी पीठ पर तुम्हारी तरह एक कूबड़ है।

मुझे एक वैध ने बताया है कि ज़मीन के नीचे अपने आप को गाढ़ने  से मेरा कूबड़ गायब हो जाएगा।

 

( यह सुनकर आदमी बहुत खुश हो जाता है )

तेनाली कहते है – मुझे ज़मीन में गढ़े  हुए 24 घण्टे हो गए है। यदि तुम मुझे बाहर निकाल दोगे, तो मैं देख सकूंगा कि मेरा कूबड़ गायब हो गया है कि नही।

आदमी जल्दी से तेनाली को बाहर निकाल देता है और देखकर कहता है – कि तुम्हारा कूबड़ तो गायब हो गया है।

तुम मुझे भी ज़मीन में गाढ़  दो, जिससे मेरा भी कूबड़ गायब हो जाएगा।

तेनाली उस आदमी ज़मीन में गाढ़ देते है और वहाँ से चले जाते है।

 

( थोड़ी देर बाद सिपाही उसी जगह पर एक हाथी को लेकर आते है )

सिपाही उस आदमी को देखकर कहते है – यहाँ तो तेनाली को गाढ़ा  गया था। लेकिन उसकी जगह तुम यहाँ कैसे आये।

 

( वह आदमी सारी बात सिपाहियों को बता देता है )

सिपाही सोचते है, कि अगर महाराज को पता चल गया कि तेनाली गायब हो गया है, तो वह हमें छोड़ेंगे नही।

उसमे से एक सिपाही कहता है – हम इस आदमी को मार देते है। और कह देंगे कि, हमने तेनाली को मार दिया है।

तब वह आदमी कहता है – असली गुनहगार तो चला गया और तुम एक निर्दोष को मारोगे। अगर महाराज को इस बारे मे पता चल गया तो वह तुम्हे छोड़ेंगे नही।

 

( यह सुनकर सिपाही डर जाते है )

तभी सामने से एक बूढ़ा आदमी आता है और उन लोगो के पास खड़ा हो जाता है।

 

( सिपाही सारी बात उस बूढ़े आदमी को बता देते है )

वह बूढ़ा आदमी कहता है – तुम महाराज से कहना, कि तेनाली को ज़मीन निगल गयी। ऐसा कहने से तुम बच जाओगे।

अगले दिन वह बूढ़ा आदमी महाराज के पास जाता है और कहता है – महाराज! जिस गुनाह के लिए आपने तेनाली को मारा है। वह गुनाह हकीकत में कैसे हुआ, वह तो जान लीजिए।

महाराज कहते है – कौन हो तुम? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहाँ आने की।

 

वह कहता है – महाराज! मैं एक साधारण आदमी हूँ। आप शास्त्री जी से पूछिए क्योंकि सारी घटना इनके सामने हुई थी।

महाराज कहते है – बताओ, शास्त्री क्या हुआ था।

शास्त्री डरते हुए कहते है – महाराज! तेनाली के साथ एक लड़का था। वह लड़का पागल था और वह उसी साधू की वजह से पागल हो गया था।

 

महाराज, वह साधू ढोंगी था। वह लोगो को बेहोशी की दवा देकर लूटता था। उस पागल लड़के ने ही साधु को नदी में गिरा दिया था।

महाराज गुस्से में कहते है – आप हमें, अब बता रहे है। आपने हमे पहले क्यों नही बताया।

तभी अचानक सिपाही आ जाते है और कहते है – महाराज!  तेनाली को ज़मीन निगल गयी।

यह सुनकर सब लोग चौक जाते है और कहते है – यह कैसे हो सकता है।

महाराज , यह देखकर सब कुछ समझ जाते है। और उस बूढ़े आदमी के पास जाकर उसकी दाढ़ी निकाल देते है।

 

उसे देखकर सब कहते है – अरे ये तो तेनालीराम है। यह तो मर गया था।

तेनाली कहते है – महाराज! आपको कैसे पता चला कि मैं ही तेनाली हूँ।

महाराज कहते है – अचानक से तुम्हारा गायब होना और यहाँ आकर अपराधी के बारे में बताना। इतनी हिम्मत तो सिर्फ आप ही कर सकते है Tenali Rama .

 

ये सुनकर सब लोग हँस जाते है और यहाँ पर कहानी समाप्त हो जाती है। 

 

( Tenali Ramakrishna stories in Hindi )

 

आप ये भी पढ़ सकते हैं :-

Vikram Betal story in Hindi उसका पति कौन है ?

 

कहानी लालच की Moral Story in Hindi

 

Tenali Raman Story in Hindi  की अगली मजेदार कहानी के लिए इस वेबसाइट  moralstoryinhindi से जुड़े रहें और अगर आपको ये  Tenali Raman story पसंद आयी हो तो आप इसे  Social Media पर भी शेयर कर सकते हैं। 

 

तो मिलते है एक नयी कहानी में  ( Moral Story in Hindi ) की जुबानी में।

Leave a Comment